हाथरस। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रूहेरी मंडल के शक्तिकेंद्र गारवगढी के श्री नरसिंह भगवान के मंदिर परिसर में गांधी जी और शास्त्री जी की छविचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया । तथा मन्दिर में साफ सफाई अभियान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर हाथरस लोकप्रिय विधायक श्रीमती अंजूला माहौर जी के साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अजय रावत मंडल संयोजक आईटी मंडल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित जी, अनंत सोलंकी जी,योगेंद्र गहलोत जी, गौरव ठाकुर जी ,पुनीत शर्मा जी,प्रदीप शर्मा जी ,अजय रावत जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।