हाथरस। विधानसभा हाथरस के पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर के जिलाधिकारी हाथरस से मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ए. एस. पब्लिक स्कूल के नाम से नबीपुर खुर्द में तिरपाल के नीचे संचालित है और बताया गया है मान्यता एक से 8 तक की है अगर मान्यता आठ तक की होती तो कई कमरो मे क्लास संचालित होती परंतु वहां पर तिरपाल के नीचे स्कूल संचालित है, ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग इसमें संरक्षण दे रहा है, इस विषय में जिलाधिकारी महोदय से बात की उन्होंने इस विषय में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, साथ में स्कूल के बच्चे व अभिभावक साथ थे।