पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार आगे बढ़ने की देते है प्रेरणा :पूर्व सभासद नारायण लाल

हाथरस। बूथ संख्या 262 पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। पूर्व सभासद नारायण लाल ने जनसंघ संस्थापक दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित जी का जीवन सर्व समाज के उत्थान के लिये समर्पित रहा। उनके विचार हमें आगे बढ़ने के लिये सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद वीरेंद्र माहौर , पूर्व सभासद श्री भगवान वर्मा ,पूर्व सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर , राजेन्द्र तिवारी ,संदीप ,मनोज ,अरुण , हर्षबर्धन सिंह , मनीष कूलवाल ,समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर , आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!