हाथरस । जनपदीय टास्क फोर्स के अंतर्गत एम0डी0एम0, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प आदि की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयो में अध्यापको/छात्रों की उपस्थित शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने के साथ ही बेहतर शिक्षा एवं गुणवतापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यालयो के निरीक्षण हेतु नामित समस्त अधिकारियों को मानक के अनुरूप 05-05 विद्यालयो का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा नगर पालिका क्षेत्र के संचालित विद्यालयो में छात्र पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थित काम होने पर जिलाधिकारी ने विद्यालयो में छात्रों की उपस्थित शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने के साथ ही बेहतर शिक्षा एवं गुणवतापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयो में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुए है उन विद्यालयो का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही तत्काल कार्ययोजना तैयार कनेक्शन की कार्यवाही को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ऑपरेशन काया कल्प के तहत लम्बित/अवशेष कार्यों को मानक के अनुरूप तत्काल गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाना है उन विद्यालयों का सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी तथा एडीओ पंचायत को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु ग्राम प्रधानों को पत्र जारी करने एवं बैठक कर जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों का संचालन सुचिता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि विभाग को जो दायित्व दिए गए हैं उनका सही ढंग से निर्वहन किया जाए तथा विद्यालयो में शिक्षकों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया की जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिल समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिब्यंगजन सशक्तीकरण अधिकारी,
एबीएसए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।