बूथ संख्या 253 एवँ 256 पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

हाथरस। बूथ संख्या 253 एवँ 256 पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “एकात्म मानववाद” की परिकल्पना ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया तथा उनके द्वारा दिए गए अंत्योदय: “पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की उन्नति” के सिद्धांत की राह पर चलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में जन – कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने का सार्थक प्रयास अनवरत रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जिलामंत्री हरीश सेंगर ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता वर्मा , सेक्सटर संयोजक प्रदीप सिंह ,जितेंद्र चौहान , राहुल जैन ,देवेश गौतम ,जितेंद्र अग्निहोत्री ,कपिल खुराना , सोनिया नारंग आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!