एक रात कन्हैया से बात में जमकर थिरके श्रद्धालु, देर रात तक चला भजनों का दौर

भजन सम्राट जूनियर लक्खा ने बिखेरा भक्ति का रंग
विभिन्न वीआईपीज पहुँचे एक रात कन्हैया से बात कार्यक्रम में
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो – लक्खा

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में मंगलवार की रात्रि ब्रह्माकुमारीज “तपस्या धाम ” द्वारा आयोजित “एक रात कन्हैया से बात ”
कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारी भावना बहिन के संयोजन में हुआ |
मंच पर जूनियर लक्खा रामकुमार के पहुंचते ही पूरा पंडाल भक्ति के रंग में रंग गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व सम्मानित अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्वेता चौधरी, जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम निर्देशिका बीके सीता बहिनजी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा, शरद माहेश्वरी जी, संयोजिका बीके भाबना बहिन जी सह जिला प्रभारी, डॉ. अविन शर्मा जी, उपाध्यक्ष सुनील गौतम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह , माउंट आबू से बीके सुरेश,पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा, रजनेश कुशवाह, मई ग्राम प्रधान रनवीर सिँह, तसिंगा ग्राम प्रधान श्यामवीर सिँह, प्रमुख समाजसेवी गौरीशंकर गौतम,नूतन रानी एडीएचो,आदि गणमान्यो ने रिबन काटकर व राधा कृष्ण की छवि पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की |
उद्धघाटन के पश्चात भक्ति का रंग ज़माने के लिए रामकुमार लक्खा जी मंच पर उतरे तो सर्वप्रथम गणेश वंदना की उसके पश्चात् प्रसिद्ध भजन अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो दर पे सुदामा गरीब आ गया है, मेरे दाऊ वाले कान्हा जो दिल से लगाएगा मेरा बाबा है हर हाल में सब संकट कट जायेगा, ओ मेरी नईया ओ कन्हैया, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, आदि भजनों से भक्तो में भक्ति का रंग बिखेर दिया |
इस अवसर पर विशेष स्वयं को भक्ति में सराबोर करने आयी मातृ शक्ति डिस्ट्रिक्ट जज फैमिली कोर्ट रविन्द्र कुमार की धर्मपत्नी बहिन आरती जी, ए.एस.पी. अशोक कुमार की धर्मपत्नी बहन वीणा जी, मेला पर्यवेक्षक एस.डी. एम. राजबहादुर अपनी धर्म पत्नी सपना जी के साथ , सीओ साहब की पत्नी उषा जी आदि शक्तियों का ब्रह्माकुमारीज द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया
कार्यक्रम में भजनो के साथ रंगारंग प्रस्तुति मयूर नृत्य, महारास, फूलों की होली, आदि में कलाकारों ने चार चाँद लगा दिए |
कार्यक्रम निर्देशिका जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी जी ने इस दाऊजी महराज के मेले की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम है एक रात कन्हैया से बात, कन्हैया से बात करने के लिए उस जैसा बनना अर्थात श्रीकृष्ण के गुण और विशेषताओं को जीवन मे धारण करना ही कन्हैया से बात करना है। अब वो दिन भी दूर नही जल्दी ही निकट भविष्य में श्रीकृष्ण की दुनिया आने वाली है।
कार्यक्रम में अन्य भजन गायक सचिन अग्रवाल सच ने हर मुश्किल का हल होगा आज नहीं कल होगा व गायिका मंजू शर्मा ने कृष्ण भजन सुनाकर खूब तालियां बटोरी |
संयोजिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा आज जिस प्रकार कन्हैया के भजनों के साथ रात्रि जागरण कर रहे है | जल्द ही आने वाले स्वर्ग की सतयुगी दुनियाँ में श्रीकृष्ण के साथ रास करेंगे | लेकिन श्रीकृष्ण के साथ रास करने के लिए यहाँ हम सभी को अपने संस्कारों की रास मिलानी होंगी |
कार्यक्रम का कुशल संचालन एड. अतुल आँधीवाल जी ने किया।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य दाऊजी से बीके सीमा बहिन, बॉबी प्रधान,पूर्व चेयरमेन किरन शर्मा, मेला सहायक रवि शर्मा, रामबाबू पिप्पल, देवी सिँह निडर, रिशी उपाध्याय, अर्जुन उपाध्याय,शम्भूनाथ पुरोहित, महिला मोर्चा रूबी अग्रवाल, शीतल शर्मा,हरिदत्त शर्मा, डीडी गर्ग, नीरज वार्ष्णेय, आदि अनेक गणमान्य मौजूद रहे |

error: Content is protected !!