हाथरस।जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन तथा थाना सासनी अंतर्गत अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश/छापेमारी की कार्यवाही की गई साथ ही उक्त क्षेत्र के ग्रामवासियों को अवैध शराब से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया तथा आसपास अवैध शराब से संबंधित कोई भी सूचना आबकारी विभाग को देने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न ढाबों/परचून दुकानों आदि की तलाशी भी ली गई।
कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर, कुलदीप चौहान,आबकारी निरीक्षक, मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।