हाथरस। 25 सितंबर को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के उपलक्ष में पार्टी द्वारा हर वूथ पर उनका जन्म दिवस मनाया जाएगा । पार्टी द्वारा पूरी तैयारी की गई है । पार्टी द्वारा प्रत्येक बुधवार अतिथि लगाए हुए हैं और वह वहां पर जाकर वहां के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका जन्म दिवस मनाएंगे और उसके बाद इस वूथ पर सदस्यता कार्यक्रम चलाएंगे और रात्रि में 8:00 बजे मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित भारतीय जनता पार्टी शिविर में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस मनाया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुये भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी-अपनी वूथ पर कार्यक्रम करके सदस्यता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लै और कार्यक्रम को गति प्रदान करें। सभी कार्यकर्ता अपने 100 सदस्य पूरा करने के लिए इस कार्यक्रम में रुचि लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।