हज के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ी, अब 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

हाथरस । उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने अवगत कराया है कि हज-2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23.09.2024 से बढ़ाकर 30.09.2024 कर दी गयी है।
अतः हज सत्र-2025 हेतु इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अब ऐसे इच्छुक हज आवेदक वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज आवेदन कर सकते हैं जिनका भारतीय अर्न्तराष्ट्रीय पासपोर्ट 30 सितम्बर, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी, 2026 तक हो।

error: Content is protected !!