आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार :डीएम

जिला आयुष समिति की बैठक में डीएम ने दिये आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का संचालन बेहतरढंग से करते हुए स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने के निर्देश

हाथरस । जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का संचालन बेहतरढंग से करते हुए स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आयुष समिति में उपलब्ध धनराशि की अद्यतन स्थिति, 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति,क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी आधिकारी कार्यालय के निर्माण, प्राप्त आयुष औषधि के रख-रखाव एवं वितरण, आशा एवं एएनएम कैस्केडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा योग प्रशिक्षक/सीएचओ/चिकित्सकों की तैनाती की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी की। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को उपलब्ध धनराशि के माध्यम से संचालित आयुष औषद्यालयों में मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को दुरूस्त कराने एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर, ब्रांडिंग, हर्बल गार्डन जैसे कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने योग प्रशिक्षक तथा योग सहायक के रिक्त पदों को तत्काल भरने एवं योग प्रशिक्षकों के माध्यम से नियमित रूप से आम लोगों को योग कराने के निर्देश दिए।
जिला आयुष समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों तक लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाये। इसका विशेष ध्यान रखें कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। जनपद में जिन-जिन केंद्रों अथवा स्थानो पर योग कराया जाता है उनका व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए जिससे इसकी अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने तथा मुख्यालय स्तर पर होर्डिग आदि की स्थापना कराए जाने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार द्वारा जिला आयुष समिति में उपलब्ध धनराशि एवं व्यय, आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर के संचालन, योग वैलनेस सेन्टर, आयुष औषधि प्राप्ति, रख-रखाव एवं वितरण, मिलावटी दवाईयों आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आयुष मिशन निदेशक द्वारा निर्धारित आई०एम०पी०सी०एल० संस्था द्वारा समय-समय पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियां प्राप्त करायी जा रही है जिनका वितरण जनपद में संचालित आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों में वितरित की जाती है एवं औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक चिकित्सक, समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!