हाथरस। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा फीस माफी के लिए सदर तहसील परिसर में सदर एसडीएम रामजी मिश्र जी को एक ज्ञापन दिया
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने कहा कि मार्च महा से पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लॉक डॉन किया गया है इस अवधि के दौरान व्यापार श्रमिकों किसानों समेत हर वर्ग की कमर टूट गई है आय के साधन खत्म हो गए हैं लोग भुखमरी के कगार पर हैं लॉक डाउन की अवधि के दौरान ना कोई स्कूल ना कोई विद्यालय अध्ययन का गेट खुले हैं ऐसी स्थिति में विद्यालयों द्वारा अध्यापन के नाम पर छात्र छात्राओं से फीस लेना उनके साथ घोर बेईमानी है जिसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है
छात्र नेता उदय राज उपाध्याय ने कहा कि अगर शीघ्र ही अति शीघ्र विद्यालयों ने छात्र-छात्राओं की फीस माफ नहीं की तो एनएसयूआई आक्रामक आंदोलन करने पर वाद होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
इस मौके पर शशांक पचौरी,विवेक उपाध्याय,आकाश शर्मा,रोहित कुमार आदि थे।