सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत तीनों विधानसभाओं में कल लगेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

हाथरस। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने भाजपा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर बताया कि दिनांक 23 सितम्बर 2024 को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें हाथरस विधानसभा में सी०एच० सी० सासनी, सादाबाद विधानसभा में सी०एच० सी० सादाबाद एवं सिकन्द्रराराऊ विधानसभा में सी०एस०सी० हसायन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर केम्प का आयोजन किया जायेगा, स्वास्थ्य शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य लाभार्थियों को आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जायेगा एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के बृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

error: Content is protected !!