29 वर्षों से फरार 01 वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त अपनी पहचान छिपाकर तथा अपना भेष बदल कर नरौरा बुलन्दशहर में रह रहा था।
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 146/95 धारा 307 भादवि अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र बाबूराम नि0 राजपुर थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । साक्ष्य एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। तथा अपने निज निवास से लगातार फरार चल रहा था । जिसके उपरान्त अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र बाबूराम नि0 राजपुर थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस की तलाश/गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा वारण्ट भी निर्गत किये गये थे ।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ तथा थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में सुरागरसी-पतारसी एवं कई दिनों की अथक मेहनत, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड आदि के आधार पर विगत 29 वर्षों से हत्या के प्रयास के मुकदमे में फरार अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 22.09.2024 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

अभियुक्त इन्द्रपाल उपरोक्त वर्ष 1995 से हत्या के प्रयास के मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के बारे में जानकारी की गयी तो अभियुक्त का कुछ पता नही चला तथा गांव में भी आना-जाना नही था। जिसके उपरान्त टीमो की सुरागरसी-पतारसी व अथक प्रयासोपरान्त जानकारी मिली कि अभियुक्त उपरोक्त अपनी पहचान छुपाकर तथा भेष बदलकर नरौरा बुलन्दशहर में रह रहा है और फ़रार होने की बाद कल दिनांक 21.09.2024 को अपने गांव राजपुर वापस आया हुआ था । जिसके उपरान्त थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम व पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त-*
इन्द्रपाल पुत्र बाबूराम नि0 राजपुर थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. थाना प्रभारी योगेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस
2. उ0नि0 परवीन कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस
3. का0 688 रितिक यादव थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

error: Content is protected !!