मेला श्री दाऊजी महाराज में भारतीय जनता पार्टी का शिविर का उद्घाटन अब 15 को

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में भारतीय जनता पार्टी का शिविर का उद्घाटन जो पहले 11 तारीख को निर्धारित किया गया था फिर बारिश के बाद 12 तारीख को तय हुआ था लेकिन आज भी मौसम खुलने का नाम नहीं ले रहा है उसके बाद संयोजकों एवं सहसंयोजकों से विचार विमर्श करने के बाद यह तय किया गया कि अब यह कार्यक्रम 15 9.2024 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे भाजपा शीविर में उद्घाटन के रूप में संपन्न होगा रुकावट के लिए खेद है वर्तमान समय में कैंप की हालत बहुत दयनीय हो गई है ।उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी हाथरस शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने दी है।

error: Content is protected !!