जनपद में निरंतर हो रही वर्षा के दृष्टिगत जल निकासी हेतु तालाब चौराहा स्थित पंपिंग स्टेशन का जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मौका मुआयना कर जलभराव होने पर अधिकारियों को मौके पर जाकर पानी की निकासी हेतु सुलभ व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे तथा अपना फोन खुला रखेंगे ताकि जलभराव तथा अन्न किसी प्रकार की संभावित आपदा के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही की जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपन जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस आदि उपस्थित रहे।