। श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति समाजसेवी संस्था ने राधा रानी का जन्मोत्सव विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि समाज के वंचित वर्ग की भलाई और उनके साथ सच्चे प्रेम साझा करना भी था। समिति के सदस्यों ने मिलकर बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्रियों और उपहारों की व्यवस्था की थी। बच्चों ने भक्ति गीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किये, जिससे समां और भी मधुर हो गया।
जरूरतमंद बच्चों ने न केवल राधा रानी के जन्मोत्सव का आनंद लिया बल्कि रेस्टाेरेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद लेकर खुशी से झूम उठे। समिति के सदस्यों ने सभी बच्चों को मिठाइयां और खिलौने बांटे। बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा था। बच्चों को राधा रानी के जीवन और उनके महत्व के बारे में बताया गया। अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा कि हमें जरूरतमंदों का ध्यान रखना चाहिए और उनके साथ मिलकर खुशियों को बांटना चाहिए। आज का यह कार्यक्रम प्रिंस अग्रवाल के सौजन्य से किया गया प्रिंस अग्रवाल नगोडा बालो ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे समाज के वंचित वर्ग को प्रोत्साहन मिल सके। समिति नियमित रूप से रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करती है। इस अवसर पर प्रिंस अग्रवाल, योगेश कौशिक, यतेन्द्र प्रताप सिंह अतिन अग्रवाल, हरिमोहन, अनिल वर्मा, सोनू बंसल आदि थे।