हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के दूसरे दिन भी अखाड़े में कुश्ती लड़ने कई पहलवान उतरे। अन्य प्रदेशों के पहलवान एवँ आसपास जिले के पहलवान भी कुश्ती लड़ने मेला पंडाल के दंगल में पहुँचे। देर रात तक पहलवानों की कुस्तियाँ होती रही। पंडाल और दर्शक दीर्घा में दंगल देखने वालों की भारी भीड़ डटी रही और दंगल का आंनद लेती रही। दंगल कमेटी के लोग एवँ पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटे रहे। दंगल प्रांगड़ में राजनेता एवँ समाजसेवी , उधोगपति भी पहुँचे। आज दंगल में 5100 व 11000 हजार की कई कुश्तियां हुई।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने 11000 हजार की कुश्ती के मुकाबले के लिये रेलवे के शिवम पहलवान और बिचपुरी सादाबाद के विश्वजीत पहलवान का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई। रोमांच के बीच पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला बराबरी पर छूटा। 11000 हजार की कुश्ती के लिये सादाबाद के भीम पहलवान और परसारा के सुखवीर पहलवान में कांटे का मुकाबला हुआ। भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद्र वार्ष्णेय कुश्ती लड़ने अखाड़े में उतरे पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। यह कुश्ती भी बराबर रही। 11000 हजार की कुश्ती का दिलचस्प मुकाबला पवन व्ययाम शाला के शंकर पहलवान और अजीत पहलवान के बीच देखने को मिला अंत मे कुश्ती बराबर रही। विजयी पहलवानों को हाथ के हाथ इनाम की राशि दी गई।
मेला प्रांगण स्थिति दंगल देखने के लिये भारी संख्या में दंगल प्रेमी जूट जो देर रात तक डटे रहे। कुश्ती लड़ने से पूर्व पहलवानों ने दंगल के अखाड़े पर विराजमान श्री हनुमान जी महाराज एवं श्री दाऊजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया वहीँ अपने उस्तादों के पैर छूकर विजयी होने का आशीर्वाद लिया। विजयी पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा हाथों हाथ इनाम दिया गया।
इस अवसर पर दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री , संरक्षक पूर्व विधायक राजवीर पहलवान , देवेंद्र शर्मा ,जय शर्मा ,नवीन सबलोक ,सुनील पंडित ,प्रवीन खंडेलवाल ,मानवीर सिंह , अमन बंसल , विष्णु अग्निहोत्री , धीरेन्द्र सिंह चौहान , अनिल श्रोती उमाशंकर गुप्ता , मुरारी लाल पचौरी , प्रबल प्रताप , यादवेंद्र अग्निहोत्री , तरूण शर्मा , विष्णु अग्निहोत्री , हरिगोपाल अग्निहोत्री , दीपक पवार , राजीव राणा , वीरेंद्र माहौर , मुकेश बंसल , शुभम एलानी , भोला वार्ष्णेय ,मनोज अग्रवाल राया वाले ,दुर्गेश गुप्ता , शरद तिवारी ,रबी जोशी , भानु , टिंकू राना, दंगल मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर आदि मौजूद रहे।