सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों के खेलने के लिए शिशु वाटिका का भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने किया लोकार्पण

हाथरस। आगरा मार्ग, हाथरस स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों के खेलने के लिए शिशु वाटिका का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने किया, इस अवसर पर विद्यालय के अध्य्क्ष शरद जी, प्रबंधक अनिल वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले, कोषाध्यक्ष आंनद गोयल और विशिष्ट अतिथि पुनीत अग्रवाल नमकीन वालो की गरिमामयी उपस्थित में स्व रविंद्र गोयल जी कपड़ा वालो की स्मृति में बच्चों के लिए नव सज्जित झूलो के पार्क का लोकार्पण हुआ, विद्यालय प्रचार्य देवेश सामाधीया ने आगंतुक सभी का स्वागत किया, इस अवसर पर आकाश गोयल, गगन गोयल, वैवभ गोयल, सचिन गोयल, अलोक गोयल, सरला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, रामनरायण वर्मा, वीरेंद्र माहौर आदि प्रमुख लोग उपस्थिति थे

error: Content is protected !!