हाथरस। बृज के लख्खी मेंला श्री दाऊ जी महाराज में अखिल भारतीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के अखाड़े में आज महिला पहलवान उतरेगी ।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती होगी । उन्होंने कहा कि भारत कुमारी व भारत केसरी के लिए भारतीय होना अनिवार्य है एवं 65 किलो वजन तक भारत कुमारी और उससे अधिक भारत केसरी के लिए मुकाबला होगा। यह कुश्ती ओलम्पिक पद्धति के अनुसार होगी जिसमें ओलम्पिक के नियम अन्तर्राष्ट्रीय कोच रेफरी कुश्ती संघ मुख्य महिला कोच कुलदीप सिंह, उपस्थित रहेंगे। इस मुकाबले में प्रमुख महिला कुश्ती देखने का अवसर प्राप्त होगा।
दंगल संयोजक ने दंगल प्रेमियों एवँ जनता जनार्दन से अपील की है कि मेला दंगल प्रांगण में आकर इन कुस्तीयों का देखें।