खंड विकास अधिकारी कार्यालय सादाबाद का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

हाथरस:खंड विकास अधिकारी कार्यालय सादाबाद का जिलाधिकारी आशीष कुमार ने औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने एवं योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा, आवास, क्षेत्र पंचायत, पंचायती राज, व्यक्तिगत लाभार्थी कार्य, खेल मैदान, निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र, आवास योजना संबंधित पत्रावलियों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया।
निरीक्षण में पाई गई कमियों को उन्होंने तत्काल दुरस्त कराए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत शत प्रतिशत ग्रामों में कार्य संचालित कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने
विकास खंड कार्यालय परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया तथा उन्होंने खंड विकास अधिकारी को अभियान चलाकर कार्यालय परिसर की व्यापक साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी (मनरेगा) अनुज मिश्र, संयुक्त खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, धीरज दीक्षित, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!