हाथरस। प्रेम रघु हॉस्पीटल में मॉडर्न ब्लड बैंक का शुभारम्भ हुआ। जिसका भव्य उद्घाटन गोगा जी धाम अलीगढ़ से पधारे श्रीमान विकास माधव व हाथरस से श्रीरामजी महाराज, हास्पीटल के प्रबन्धक डा० पी०पी० सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा० आर०के० सिंह, डा० मीनेश सिंह, ब्लड बैंक की डायरेक्टर श्रीमती लक्ष्मी वाष्र्णेय जी ने सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया तथा पं० रूपराम शर्मा द्वारा वेदोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कराया गया। संस्था के प्रबन्धक डा० पी०पी० सिंह ने बताया कि इस ब्लड बैंक का उद्देश्य हाथरस के जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि ब्लड के लिए किसी भी मरीज को हाथरस से बाहर न जाना पड़े। ब्लड बैंक की डायरेक्टर लक्ष्मी वाष्र्णेय जी ने बताया कि हमारी ब्लड बैंक में ब्लड से सम्बन्धित सभी अवयव, प्लाज्मा इफेरेसिस, प्लेटलेट इफेरेसिस, (जंबो पैक) होल ब्लड, प्लाज्मा, प्लेटलेटस, पी आर बी सी आदि की सुविधा रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मंडल हाथरस के जिलाध्यक्ष विष्णू गौतम, अनिल तेलवाले, संजीव आंधीवाल, तरूण पंकज, डा० रघुकुल तिलक दुबे, सुरेन्द्र वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, चंदन वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, गौरव खण्डेलवाल, सौरभ शर्मा, मोहित वाष्र्णेय कोला वाले, अभिनव जैन, पायल जैन, पुष्पेन्द्र कुमार, डा० नवीन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, अखिल वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में हास्पीटल के चिकित्सा अधीक्षक डा० आर० के० सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और ब्लड बैंक में अधिक से अधिक सहयोग करने का आग्रह किया।