के0एल0 इंटर कॉलेज सासनी ने सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल को 2-0 गोल के अन्तर से हराया
हाथरस। हाॅेकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर वृहत खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के आयोजन में आज जिला स्पोर्टस स्टेडियम, हाथरस में प्रातः 11ः00 बजे से जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता (अण्डर -14 वर्ष बालक) करायी गया। जिसका उद्घाटन मा0 जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी अतिथियों, मुख्य अतिथि व खिलाड़ियों /प्रशिक्षको द्वारा स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया तथा मुख्य अतिथि ने अपने उद्यबोधन में मेजर स्व0 ध्यान चन्द के जीवन व उनके ओलंपिक खेलो में देश के लिए जीते गये गोल्ड मेडलों के विषय पर प्रकाश डाला। हाॅकी प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका फाइनल मैंच के0एल0 जैन इण्टर काॅलेज, सासनी व सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें दूसरे हाफ में के0एल0 जैन इण्टर काॅलेज, सासनी 2-0 गोल के अन्तर से सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के ऊपर विजय दर्ज किया। पुरूस्कार का वितरण जिला पूर्ति अधिकरी ध्रुव सिंह यादव किया गया । प्रतियोगिता मे आये हुए दोनो अतिथियों का काशी नरेश यादव उप क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक – पिन्टू चैधरी, निर्भय वर्मा,राजू पाण्डेय, गौरव, चिराग वाष्र्णेय, रमेश पाण्डेय, पिन्टू सिंह, रोहित शर्मा द्वारा प्रतियोगिता को निर्विवाद सम्पन कराया।इस अवसर पर सुश्री वर्षा रानी, निशा शर्मा, व सुश्री दीपा कश्यप कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि लोग उपस्थित रहें।