वाष्र्णेय पेंशनर्स समिति की अर्धवार्षिक बैठक संम्पन्न

हाथरस। वाष्र्णेय पेंशनर्स समिति हाथरस की अर्धवार्षिक बैठक डिब्बा गली स्थित आंधी वाले पैलेस पर हुई संपन्न । बैठक का शुभारंभ समिति के संरक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्त, अध्यक्ष रमेश, मधुर, मंत्री अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष ओपी गुप्ता, उपाध्यक्ष हजारीलाल वाष्र्णेय एवं विनोद चंद्र गुप्ता द्वारा श्री अक्रूर जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष ओपी गुप्ता द्वारा वर्ष 2023 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक के समय वर्षा हो जाने के कारण सदस्यों की उपस्थिति आशाजनक न होने के कारण आगामी पांच वर्ष के लिए होने वाले चुनाव को सदस्यों की सहमति से आगामी होने वाली बैठक तक स्थगित कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता रमेश मधुर एवं संचालन महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सत्यदेव गुप्ता, विनोद चंद्र गुप्ता, जगदीश चंद्र गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, मदनलाल वाष्र्णेय, लक्ष्मी चंद्र वार्ष्णेय, सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर मिथिलेश वाष्र्णेय, विष्णु कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार वाष्र्णेय, उमेश चंद्र वाष्र्णेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!