रोजगार मेले में 344 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार ,168 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

हाथरस । एक दिवसीय रोजगार मेले में 344 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार  हुआ वहीं 168 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आज श्री सी0पी0एस0 छौंकर प्राईवेट आई0टी0आई0 परिसर, नया बाईपास, कैलोरा, हाथरस जक्ंशन, हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया।
रोजगार मेले में टाटा स्ट्राइव अलीगढ़, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा, होली हर्ब्स प्रा0लि0, अलीगढ़, ग्रो फास्ट फर्टिलाइजर्स लि0 लखनऊ, आदित्य बिरला सन लाइफ इन्शोरेन्स हाथरस, हिन्दुस्तान कन्सट्रक्शन नोएडा, मैसर्स न्यू बी0के0 इलैक्ट्रॉनिक, शारदा कन्सलटेन्सी प्रा0लि0 हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, एस0बी0आई0 लाइफ इन्श्योरेंस हाथरस कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच0आर0 द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 344 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 168 बेरोजगार अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधियो द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए गये।
error: Content is protected !!