फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे वाहन , पुलिस ने पकड़ा

कब्जे/निशादेही से चोरी की 03 मोटरसाईकिल व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अरौठा तिकैत बम्बा पिपरामई मोड से 01 वाहन चोर मनीष उर्फ काले पुत्र निरंजन सिंह निवासी पिपरामई थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे/निशादेही से चोरी की 03 मोटरसाईकिल व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह मौका देखकर विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चोरी कर लेता है जिसके उपरान्त चोरी की गई मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदलकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपनी मजबूरी बताकर उन्हें बेच देता हूँ या गिरवी रख देता हूँ, और प्राप्त रूपयों को अपने शौक मौज में खर्च कर लेते है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 455/24 धारा 317(2)/318(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!