श्री अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ , अग्रवाल समाज की एकजुटता पर जोर

हाथरस। श्री अग्रवाल अग्रवाल सभा (रजि.) हाथरस के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह अग्रवाल सेवा सदन आगरा रोड हाथरस पर हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री गौरव आर्य (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा) एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री कृष्ण खेतान जी द्वारा सदन में विराजमान महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों, वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं सभा के सभी पूर्व अध्यक्षों उपस्थित सभी अग्र बंधुओ का अंग वस्त्र पहनाकर एवं चंदन तिलक लगाकर स्वागत-सत्कार किया गया।
मंच पर उपस्थित श्री गौरव आर्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल बैंक वाले कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, वरि. उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विकास गर्ग, मंत्री श्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री राम कुमार अग्रवाल फाॅल वाले, मीडिया प्रभारी श्री लोकेश अग्रवाल दाल वालों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
सभा द्वारा मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले अग्रवाल शिविर के लिए श्री राकेश अग्रवाल दाल मिल वालों को सर्वसम्मति से शिविर संयोजक घोषित किया। मंचाचीन अतिथियों में वरिष्ठ एडवोकेट श्री राम अवतार अग्रवाल जी श्री दिलीप पोद्दार एडवोकेट जी पदेन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले राजेश तायल मनीष अग्रवाल पीपा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मनोज अग्रवाल राया वाले, कपिल अग्रवाल दाल वाले, वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाशंकर जैन द्वारा अपने विचार प्रकट कर सभा को संबोधित कर अग्रवाल समाज की एकजुटता पर जोर दिया।
समारोह में प्रमुख रूप से बिशन स्वरूप अग्रवाल किराने वाले, अजय कुमार गर्ग ,धनीराम अग्रवाल किराने वाले, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, रुपेश गर्ग, नरेंद्र बंसल, भोलाशंकर अग्रवाल एडवोकेट, दिनेश चंद्र सेकसरिया, सतीशचंद्र गोयल, राकेश बंसल हींग वाले, अभय गर्ग पिंकी चप्पल वाले, राकेश अग्रवाल रंग वाले, , कपिल अग्रवाल चूना वाले, रवि प्रकाश गोयल, अमित अग्रवाल टायर वाले, कैलाश चंद्र भगत जी, अनूप अग्रवाल उदय, प्रकाश नारायण बंसल, श्याम अग्रवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, अनुराग गर्ग, प्रदीप गोयल, गौरव अग्रवाल बॉबी, प्रदीप बंसल आदि सैकड़ो की संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!