राष्ट्रीय समूह गान में बी एल एस ने बाजी मारी

हाथरस। भारत विकास परिषद, संस्कार शाखा हाथरस द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नगर के प्रमुख bls स्कुल में कराया गया, जिसमे समूह गान प्रतियोगिता प्रस्तुति में नगर के प्रमुख विधालयों के 40 से अधिक बच्चों ने हिंदी व संस्कृत में राष्ट्र भक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री देवेन्द्र मोहता, मनोज अग्रवाल राया वाले, अध्य्क्ष सौरभ अग्रवाल व कार्यक्रम सयोजक राकेश वार्ष्णेय ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मलायर्पण कर किया, इस अवसर पर बी एल एस की टीम ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त कर प्रान्त में जाने का गोल्डन अवसर प्राप्त किया, दृतिय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर, आगरा मार्ग की टीम ने व सेंट फ्रैंसिस की टीम ने दृतिय स्थान प्राप्त किया, एम एल दी वी की टीम सांत्वना रही.
कार्यक्रम में शालिनी अग्रवाल जी व डॉली अग्रवाल जी मुख्य निर्णययिका रही. इस अवसर पर सह सचिव सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, सतीश चंद्र गोयल, मूल चंद्र अग्रवाल, कमलेश जैन, ऋषि बंसल, उषा जैन, अक्षिता शर्मा, मालती वार्ष्णेय, लता सिंघल आदि लोग उपस्थिति रहे, सभी विजयी बच्चों को परुस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किये गए, व तीनो विद्याल्यो को शील्ड प्रदान की गयी,
कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश वार्ष्णेय ने किया, bls विद्यालय का शानदार व्यवस्था व सुन्दर आयोजन के लिए आभार प्रगट किया गया.

error: Content is protected !!