हाथरस /नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल(फेम)की राष्ट्रीय जनरल मीटिंग में एकल बिंदु जी एस टी की मांग पूरे जोर शोर के साथ एक स्वर से गूंज उठी।फेम के संस्थापक स्वर्गीय वी के बंसल के प्रति श्रद्धांजलि मोन रखने के साथ बैठक प्रारम्भ की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना ने एकल बिंदु जी एस टी की मांग की योजना बनाने की जिम्मेदारी हरियाणा प्रदेश के व्यापारी नेता अनिल भाटिया को सौंपी।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव आर के गॉड ने बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।पश्चिम बंगाल के व्यापारी नेता और सरकार के राष्ट्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य व फेम के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फेम की जिम्मेदारी सौंपी। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के दूसरे सदस्य चेन्नई के सतीश जी भी बैठक में पूरे समय उपस्थित रहे।
बैठक में चार जॉन की रचना में फेम के कार्य को बांटा गया जिसमें पश्चिमी क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र प्रभारी नरेंद्र कापड़िया,उत्तरी क्षेत्र के अमित कपूर,दक्षिणी क्षेत्र के विनोद नायर प्रभारी बनाये गए। शीघ्र ही इन चारों जोन में फेम का विस्तार किया जाएगा।हैदराबाद से आयेराष्ट्रीय चेयरमैन सी एच। कृष्णा ने अपने सम्बोधन में सभी से सदस्य संख्या बढ़ाने व संगठन विस्तार की बात रखी।राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश फेम अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने निरंकुश जी एस टी अधिकारियों पर लगाम लगाने की बात कही।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनारस से आये व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा ने व्यापारियों से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।हापुड़ के व्यापारी नेता और फेम के सचिव संजय अग्रवाल ने व्यापारियों को सरकारी पेंशन की बात रखी।
उड़ीसा से ,कर्नाटक,तमिलनाडु,हिमाचल,उत्तराखंड, राजस्थान,पंजाब,छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश,तेलंगाना,गुजरात,महाराष्ट्र,केरला सहित देश के कोने कोने से आये व्यापारी बन्धुओं ने अपने सुझाव व समस्याएं रखी।बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेस्वर पैन्यूली,डॉ अनिल जैन,दिनेश जी,किशोर कुमार टांक,सुरेश अग्रवाल,कार्तिक अग्रवाल, दीपांशु बूटिया,रामदास चतुर्वेदी,राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी अजय अग्रवाल सहित लगभग 65 व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।