हाथरस।शहर के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं प्रकांड विद्वान डॉ गोवर्धन नाथ चतुर्वेदी के निधन पर आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें संस्कृत वेद श्रीमद् भागवत आदि विषयों के प्रमुख विद्वान रहे पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर गोवर्धन नाथ चतुर्वेदी को नमन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विद्वान डॉक्टर गणेश वशिष्ठ ने की तो वहीं संचालन भगवती प्रसाद शर्मा ने किया वरिष्ठ विद्वान पंडित उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित गोवर्धन नाथ ज्योतिष के वह ज्ञाता थे कि जिन्होंने 10 वर्ष पूर्व भी अपनी मृत्यु की तिथि की घोषणा कर दी थी और वह सत्य हुई यह उनके महा ज्ञान को हम सभी नमन करते हैं कार्यक्रम में विधायक अंजुला माहौर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पंडित ऋषि कुमार कौशिक शहर के प्रमुख विद्वान पंडित वागीश गॉड,पंडित पुरुषोत्तम देव मिश्र,पंडित संतोष मुखिया आदि ने कहा कि पंडित गोवर्धन नाथ चतुर्वेदी ज्योतिष का अलौकिक ज्ञान रखते थे उनका हाथरस से जाना ज्योतिष क्षेत्र में अपूरणीय छती है आगे वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत के ग्रंथ जब कहीं किसी को समझ में नहीं आते थे तो उनका समाधान डॉक्टर चतुर्वेदी के पास होता था ऐसे ही प्रकांड विद्वान एवं ज्योतिष के ज्ञाता को पूरा शहर शत नमन करता है अंत में डॉ चतुर्वेदी के पुत्र आनंद चतुर्वेदी एवं आदर्श चतुर्वेदी ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर शहर के प्रमुख विद्वान एवं गणमान्य जन मौजूद थे