श्यामसुंदर शर्मा ”बंटी भईया” को बनाये दंगल संयोजक ,सभासदो के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौपा मांग पत्र

हाथरस। सभासदों ने डीएम हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले दंगल के संयोजक के लिये नगर पालिका हाथरस के सभासदों का प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर पत्र सौपा। सभासदों ने भाजपा नेता श्यान सुन्दर शर्मा उर्फ बन्टी भईया को दंगल संयोजक बनाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि हम सभी नगर पालिका परिषद, हाथरस के निर्वाचित सदस्य तथा समाजसेवी है। महोदय, संज्ञान में आया है कि मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2024 के अन्तर्गत्त विभिन्न कार्यक्रमों को आवंटन/संयोजक आपके द्वारा नामित किये जा रहे है।
मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2024 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत दंगल संयोजक हेतु विभिन्न व्यक्तियों / समाजसेवियों द्वारा आवेदन किये है, जिनमें श्री श्याम सुन्दर शर्मा उर्फ चन्दी भईया द्वारा भी आवेदन किया गया है।
श्याम सुन्दर शर्मा एक समाजसेवी व्यक्ति है तथा पूर्व में कई चार जिलाधिकारी महोदय, द्वारा इनले दंगल का संयोजक बनाया गया है और इनके द्वारा दंगा का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया गया है, जिसकी नगर के सास-साथ पूरे प्रदेश में प्रशंसा है, लेकिन विगत वर्ष दंगल का संयोजक अनुभवहीन व्यक्ति को बनाया गया था, जो पूर्णरूप से असफल रहा।
हम सभी सदस्यगण इस वर्ष भी दंगल के संयोजक के रूप में श्याम सुन्दर शर्मा को देखना चाहते है। हमें विश्वास है कि इस वर्ष दंगल गतवर्षों की अपेक्षा भव्य होगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी सदस्यगणों के प्रार्थना पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक वित्तार करते हुए मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2024 के दंगल का संयोजक श्री श्याम सुन्दर शर्मा उर्फ बंटी भईया को नामित करने का कष्ट करें।
इस अवसर पर सभासद दल के अध्यक्ष सुंदरम शर्मा , सभासद बीना जेन के प्रतिनिधि धीरज जैन , रामजी लाल वर्मा , सूरज माहौर ,हिमांशु कौशिक , श्रद्धा कुमारी ,अशोक गोल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!