खेल दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी प्रतियोगितायें

हाथरस । उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में 29 अगस्त 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से 14 वर्षीय बालक हॉकी जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क हैं, प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक टीम के नाम के साथ खिलाड़ियो का आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। प्रतियोगिता से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है या उपक्रीड़ा अधिकारी के मो0 नं0 9411046537 पर सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!