हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस की छात्रा अंशु कुशवाहा कक्षा 9 ने डी.पी.एस. बैंगलौर में 17 व 18 अगस्त, 2024 को हुई इण्टर डी.पी.एस. एथलेटिक मीट गर्ल्स -2024 जिसका आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें 35 डी.पी.एस. विद्यालयों ने भाग लिया । इसी के अन्तर्गत 800 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ चैंपियनशिप में अंशु कुशवाहा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर पदक जीता।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने अंशु कुशवाहा को बधाई दी और कहा कि इसी तरह पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में आत्मविश्वास, अनुशासन व कर्तव्यों के साथ भाग लेते रहो और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करते रहो।