ब्रह्माकुमारी बहिनों ने सासंद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को बाँधी राखी

हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही पूर्व फौजियों द्वारा आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम में भी ब्रह्माकुमारीज संगठन की बहिनों ने सहभागिता कीं।
सर्वप्रथम राजयोग कक्षा का आयोजन किया गया तदुपरान्त सभी ब्रह्मावत्सां को मेडीकल विंग के नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत तथा वृक्षों को लगाने तथा पर्यावरण की सरुक्षा के लिए भी शपथ दिलाई गई। इस राष्ट्र की युवा शक्ति को नशे से बचाने के लिए हर घर नशा मुक्त अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। भारत भूमि को पुनः स्वर्ग बनाने के लिए भी ऐसा ही जुनून चाहिए। इस अवसर पर बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि स्थूल नशे का त्याग करने में जितनी मेहनत नहीं है उससे कहीं अधिक मेहनत अहंकार रूपी नशे का त्याग करने में हैं। तदुपरान्त राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया तथा मिष्टान वितरित हुआ।
इसके अलावा पूर्व फौजियों के संगठन द्वारा अनन्या गैस्ट हाउस में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाथरस के सांसद भाई अनूप वाल्मीकी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी तथा पूर्वफौजी जिलाध्यक्ष सहित शहर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारीज संगठन की ओर से आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन एवं बी.के. श्वेता बहिन ने सहभागिता की। बी0के0 श्वेता बहिन ने ‘‘जब तक जिन्दगी रहेगी, फुर्सत न मिलेगी काम से’’ गीत सुनाया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहिनों द्वारा सांसद अनूप वाल्मीकी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी सहित उपस्थित गणमान्यजनों को रक्षासूत्र भी बाँधा गया।

error: Content is protected !!