श्री रेवती मईया मेला का हुआ रसिया एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन

हाथरस।श्री रेवती मईया मेला का रसिया एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। रसियों का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी डा0 विकाश शर्मा ने किया और मेला कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रमुख समाजसेवी विकास भारद्वाज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मदन मोहन गौड़ एड., समाजसेवी दीपक बूटीया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष सुमित शर्मा, समाजसेवी विजय सिंह प्रेमी, दाऊजी चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। स्वागत समरोह का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. ने किया एवं रसिया का संचालन डॉली पहलवान ने किया।

          रसिया का मुकाबला देर रात तक चला। रसिया का महामुकाबला अखाडा अटलटाल का प्रसिद्ध खिच्चों आटे के मशहूर गायक मनोज विजेंद्र रसिया एवं काली पलटन के बीच हुआ। जिसे देखने दूर-दूर से आये लोगों की  काफी भीड़ इकट्ठा हुई। जिसने रातभर हाथरस का प्रसिद्ध रसिया का आनंद लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शम्भूनाथ पुरोहित, अशोक शर्मा, बाँकेबिहारी अपना वाले, अशोक गुड़ वाले, धीरज बार्ष्णेय एड, कैलाश चंद्र एड, डा0 नीरज वार्ष्णेय, अनिल कश्यप, रामगुप्ता प्रेस वाले, मुकेश जेवरी, आशू आँधीवाल रहे। अंत में रेवती मईया की प्रसादी वितरण के साथ मेला का सफल समापन हुआ।
error: Content is protected !!