एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट के बैनर तले 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्वच्छता चौक ,गांधी पार्क तिराहा, अलीगढ़ रोड पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण ए डी एच आर की महिला अध्यक्ष वर्षा वार्ष्णेय,दीप्ति वार्ष्णेय एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया । देवेंद्र गोयल जी द्वारा सभी स्वतंत्रता के शहीदों को याद करके उनके जयकारे लगाए ।उसके बाद जिला अध्यक्ष डॉक्टर पी पी सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि देते हुए सभी का धन्यवाद अदा किया ।ध्वजारोहण के बाद सभी राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया गया ।कार्यक्रम में जिला सचिव नवीन गुप्ता , जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला प्रवक्ता राजेश वार्ष्णेय के साथ साथ काफी संख्या में ए डी एच आर के सदस्य भी उपस्थित थे ।