छात्रों को समय से अप्रैरेंटिसशिप के साथ ही मिले रोजगार : डीएम

जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं जनपद के समस्त आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ डी0एस0डी0पी0 2024-25 की तैयारियों एवं मासिक समीक्षा बैठक की

हाथरस । जिला कौशल समिति के सदस्यों एवं जनपद के समस्त आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ डी0एस0डी0पी0 2024-25 की तैयारियों एवं मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणकर्ताओं का प्लेसमेन्ट शतप्रतिशत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण पर जोर दिया एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित प्रशिक्षण ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण संबधी प्रगति रिपोर्ट माह वार उपलब्ध कराने तथा अवशेष मुल्यांकन एवं सेवायोजन में प्रगति में सुधार कर खराब प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नेशनल अप्रैरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत प्रशिक्षणकर्ताओं को लाभ दिए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग को जनपद में संचालित अधिस्ठानो का डाटा पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए। जिससे कि प्रशिक्षणकर्ताओं/तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर निकलने वाले छात्रों को समय से अप्रैरेंटिसशिप के साथ ही रोजगार मुहैया हो सके। प्रशिक्षण उपरांत जिन प्रशिक्षणकर्ताओं का चयन जिा संस्था में हुआ है उनका सत्यापन कराने के निर्देश दिए जिससे यह जानकारी हो सके कि वह संस्था में कार्य कर रहा है य नही। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए रोजगार मिले के आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में डी0एस0डी0पी 2024-25 में समिति के सदस्यों से सुझाव हेतु कमेटी गठित कर डी0एस0डी0पी0 में उपलब्ध कौशल प्रशिक्षण की संभावनाओं, विद्यमान कौशल अन्तरालों, संभावित रोजगार की मांग वाले क्षेत्रों में स्थापित व कार्यरत औद्योगिक इकाईयों के कुशल श्रमशक्ति की आवश्यकता का आकलन करने को अन्तिम रूप दिया गया। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, पी0एम0के0वी0वाई 4.0 एवं पी0एम0 विश्वकर्मा के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु समीक्षा की। जिला समन्वयक किशन स्वरूप व जिला प्रबन्धक निर्मल किशोर मिश्रा द्वारा जिले में संचालित समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, उपायुक्त उद्योग, समिति के सदस्य, आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!