हाथरस। प्रेम रघु मेडिकल कॉलेज में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी की पहल हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा की थीम पर रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ बागला संयुक्त जिला अस्पताल के डिप्टी सी०एम०ओ० डा० राकेश कुमार अग्निहोत्री व डा० प्रभात डी०पी०सी० तथा संस्था के चेयरमैन डा० पी०पी० सिंह व डायेक्टर डा० आर० के० सिंह ने सामूहिक रूप से तिरंगा फहराकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डिप्टी सी०एम०ओ० ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें इस तिरंगे की आन, बान, शान के लिए काम करना है। यह हमारी आजादी का प्रतीक है। और यह आजादी हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान के बाद मिली। संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डा० भरत शर्मा ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त को हम 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं यह स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी दिवस के नाम से ही नहीं जाना जाता बल्कि हमें उन शहीदों की याद दिलाता है। जिनके कारण हम आज इस दिन कों स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं। रैली में संस्था के प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, बी०ए०एम०एस०, बी०एस०सी० नर्सिंग, डी-फार्मा, जी०एन०एम०, ए०एन०एम० तथा पैरामेडिकल के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे। रैली के समापन पर संस्था के चेयरमैन डा० पी०पी० सिंह ने मुख्य अतिथियों का दुपटटा पहनाकर व बुके भेंट कर सम्मान किया तथा रैली में उपस्थित सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र एवं छात्राओं को रैली के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।