विद्युत कटौती न हो, लटक रहें तारों व पोल को ठीक करायें :डीएम

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्याे में तेजी लाने के दिये निर्देश , अवशेष निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों का समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के प्रचार प्रसार हेतु शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाने, सरकारी भवनों में पैफ्लेट्स, बैनर, पोस्टर चस्पा कराने एवं वॉल पेंटिग कराने के निर्देश दिए।
हाथरस । सी0एम0 डैशबोर्ड के अंर्तगत विकास एवं निर्माण कार्यों की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने लंबित/अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने विभागीय योजनाओ/इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने तथा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत प्रगति सुनश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्धारित समयावधि में खराब ट्रान्सफार्मर को बदलवाने, विद्युत बिल से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो का निस्तारण एवं अनावश्यक विद्युत कटौती न हो, सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत के लटक रहें तारों/पोल को ठीक कराने के निर्देश दियें, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। विद्युत विभाग से सम्बन्धित किसी भी समस्या/शिकायत के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 1912 का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन तथा कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी परियोजनायें पूर्ण ही चुकीं हैं उन्हें विभाग के माध्यम से डैश बोर्ड पर परिलक्षित किया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत रू0 एक करोड़ से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को अवशेष कार्यों को पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर परियोजनाओं का निरीक्षण करने एवं प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यादायी संस्थाओं द्वारा कराये गए कार्यो का गठित टीम के द्वारा सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/निमार्ण कार्यो कीसमीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुचितापूर्णढंग से करते हुए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सीएमएस, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला उद्यान अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई/विद्युत/जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!