हाथरस । मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन लोगों की मदद करें जो रक्त की कमी से जूझ रहे हैं या मौत की कगार पर पहुंच चुके हैं
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में हर्षिता वार्ष्णेय के नौवें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन माँ कैला ब्लड बैंक पर किया गया
आयोजकों ने कहा कि ऐसे पारिवारिक उत्सव पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज को प्रेरित कर और समाज मे उच्चकोटि के आदर्श स्थापित किये जा सकते है सभी ने बेटी हर्षिता जन्मदिन की बधाई और एडीएचआर को साधुवाद देते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाता है रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है मानवता की असली पहचान है एडीएचआर समाज में प्रेरणास्रोत के रूप मे कार्य कर रही है रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है समाज में प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए रक्त की आपूर्ति हमारी जिम्मेदारी है सभी लोगों के सहयोग से ही सम्भव हो पाता है जन्मदिन को भी ऐसे आयोजनों से यादगार बनाया जा सकता है
हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन पर सभी ने केक काटकर शुभकामनाएं दीं और रक्तदान कर आशीर्वाद दिया
व्यवस्था में प्रवीन वार्ष्णेय,देवेन्द्र गोयल, अनिल अग्रवाल, केशवदेव अरोड़ा, मुरारी चौधरी,अमन बंसल,शैलेन्द्र सांवलिया, राजेश वार्ष्णेय, कमलकांत दोबरावाल, दिलीप वार्ष्णेय, गुनगुन वार्ष्णेय,उद्घव कृष्ण शर्मा, संदीप गुप्ता, नरेश वार्ष्णेय,अमित शर्मा, कीर्ति वार्ष्णेय, राजू वर्मा,कमल वार्ष्णेय,दाऊ वर्मा, कृष्णा वर्मा आदि रहे