हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार वारंटियो (NBW/SR केसों मे वांछित) अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु देर रात्रि चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में हाथरस पुलिस द्वारा 20 वारंटी अभियुक्तों (थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा- 01, थाना हाथरस गेट द्वारा-03, थाना सासनी द्वारा-05, थाना हाथरस जंक्शन द्वारा-02, थाना हसायन द्वारा-02, थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा-04, थाना मुरसान द्वारा-01 थाना सादाबाद पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त) को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-
1. पक उर्फ पिज्जा पुत्र माधो सिंह नि0 गाँधी पार्क बाल्मिकी बस्ती सी एल खेडा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस
2. जितिन उर्फ पोपा पुत्र सुरेश निवासी रमनपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
3. देवेन्द्र पाठक पुत्र कृष्ण मुरारी पाठक निवासी गली न0 4 विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
4. कपिल पाठक पुत्र स्व0 श्री शिवचरन पाठक निवासी ग्राम अमरपुर घना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
5. बोबी पुत्र रमेशचन्द्र नि0 गदा खेड़ा थाना सासनी जनपद हाथरस
6. रमेश चन्द्र रामप्रसाद नि0 गदा खेड़ा थाना सासनी जनपद हाथरस
7. भुल्लन पुत्र कालीचरन नि0 लोहर्रा थाना सासनी जनपद हाथरस
8. नेमसिह पुत्र हरी सिह नि0 लोहर्रा थाना सासनी जनपद हाथरस
9. नन्दप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद नि0 गारवगढी थाना सासनी जनपद हाथरस
10. जितेन्द्र पुत्र दाताराम निवासी राजपुर थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस
11. कोमल सिंह पुत्र परसादी निवासी पुवैना थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस
12. प्रेम चन्द्र पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम हैदलपुर थाना हसायन जनपद हाथरस
13. मुकेश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम हैदलपुर थाना हसायन जनपद हाथरस
14. दलवीर पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम पोरा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
15. अजब सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पोरा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
16. राजकुमार पुत्र हाकिम निवासी कचौरा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
17. विपिन कुमार पुत्र सोनपाल निवासी नगल खन्ना थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
18. सईदो पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला व्यापारियान थाना सादाबाद जनपद हाथरस
19. संजय सिंह पुत्र धर्मपाल उर्फ टुनिया निवासी चमरपुरा थाना सादाबाद जनपद हाथरस
20. भूरा पुत्र ईशाक निवासी मौहल्ला व्यापारियान थाना मुरसान जनपद हाथरस ।