हाथरस । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस जिले की रुहेरी नगर इकाई का गठन किया गया। अभाविप क्षेत्रीय सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष संजय कौशिक, नगर उपाध्यक्ष प्रेम कुशवाहा, नगर मंत्री प्रणवीर तोमर, नगर सह मंत्री मनीष कुमार, नगर सह मंत्री आकाश चौहान, नगर सह मंत्री नैतिक चौधरी, नगर एसएफडी संयोजक लव कुश, नगर कला मंच संयोजक कृष्णकांत, आंदोलन प्रमुख विवेक चौधरी, सोशल मीडिया प्रमुख रूपेश तथा एसएफएस संयोजक आकाश चौहान को बनाया गया।
क्षेत्रीय सोशल मीडिया संयोजक विकास शर्मा ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आप सभी डायनामिक कार्यकर्ता डायनिमक भारत के निर्माण के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
उन्होंने परिषद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और अपनी संस्कृति को बचाए और बनाए रखने के लिए पूरे देश ने एक विकसित और मॉर्डन देश का सपना देखा। इसमें विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले युवाओं की समुचित भागीदारी के लिए 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई। अभाविप का मकसद देश के विश्वविद्यालयों में पनप रही वामपंथी विचारधारा को खत्म करना था। छात्र एवं राष्ट्रहित में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के नारे के साथ चलने वाला एक मात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है।