गुडवर्क – ऑपरेशन स्माइल के तहत 40 दिनों में 27 अपह्रता , अपहृत, गुमशुदा को सकुशल किया बरामद

जनपद में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत थाना पुलिस एवं सर्विलांस ‘टीम की संयुक्त कार्यवाही मे माह जुलाई व माह अगस्त मे (कुल लगभग 40 दिनों में) कुल 27 अपह्रता/अपहृत/गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार गुमशुदा/अपह्रताओं के सकुशल बरामद करने हेतु एक विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल चलाया गया था । इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों में पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा सर्विलांस टीम को लगाया गया था । उक्त अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सादाबाद व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण मे हाथरस पुलिस एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे माह जुलाई व माह अगस्त मे कुल 07 गुमशुदा लडकी व 19 अपह्रता व 01 अपह्रत सहित कुल 27 अपह्रता/गुमशुदा को बरामद किया गया । जिसके उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद अपहर्ताओं/अपहृत को परिजनो के सुपुर्द किया गया है।

error: Content is protected !!