मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन हेतु विचार-विमर्श एवं सुझाव बैठक 13 को

हाथरस । उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया है कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस का शुभारम्भ गणेश चतुर्थी दिनांक 07.09.2024 को होना है तथा मेले का विधिवत उद्घाटन दिनांक 09.09.2024 को होना प्रस्तावित है।
मेला आयोजन की तैयारियों के दृष्टिगत मा० जनप्रतिनिधिगण / पत्रकार बन्धु, एवं मेला में रूचि रखने वाले / सहयोग प्रदान करने वालें व्यक्तियों से विचार-विमर्श एवं सुझाव हेतु मेला आयोजन से पूर्व बैठक का आयोजन किया जाता रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आयोजित होने वाले मेला की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 13 अगस्त 2024 को अपराह्न 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है।
जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कृपया उक्त दिनांक को ससमय उपस्थित होने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!