13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान ,प्रशासन ने जारी किये दिशा निर्देश

शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभासद घर घर बाटेंगे झंडा

हाथरस । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 13 अगस्त 2024 से दिनांक 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन हेतु गठित जिला कार्यकारिणी समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने संबंधित विभागों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर बलिदानियों की गाथा को याद किया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर कराने के दृष्टिगत “हर घर तिरंगा” (13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता के साथ जनपद के आवासीय घरों या सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जाने का आयोजन किए जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों को हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका अनुपालन ससमय सुनिश्चित करेगें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। कार्यक्रम के नोडल के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है जो संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनायेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, शहीद स्मारक स्थलों, सरकारी भवनों के साथ-साथ अन्य स्थलों की बेहतर ढंग से साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मा0 सभासदों/वार्ड मेंबरों तथा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से झंडा की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आम जनमानस के जागरूकता हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज विभाग तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित अमृत सरोवर, शहीद स्मारक स्थलों एवं सरकारी भवन की साफ सफाई करने के साथ ही तिरंगा लाइट से भवनो को सुसज्जित करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने व शहीदो के परिवारीजनों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भूत पूर्व सैनिको को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं पंचायती राज विभाग को मुख्य स्थलों को चिन्हित करते हुए सेल्फी प्वाइंट की स्थापना करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागों को निर्धारित शासनादेश के अनुरूप प्रभात फेरी, जन जागरूकता कार्यक्रम, क्रॉस कंट्री रेस, तिरंगा बाइक रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होनें जिले के समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन के निर्गत आदेशों का पालन होना चाहिए। कार्यक्रम के फोटो, वीडियो अथवा देशभक्ति झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी बेबसाइड harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित किया जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रथम, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!