डीपीएस हाथरस में साइबर क्राइम सेल द्वारा डिजिटल दुनिया में सुरक्षित कैसे रहें विषय पर हुई कार्यशाला

हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस में कक्षा 9 से 12 वीं तक के सभी छात्र -छात्राओं के लिए साइबर क्राइम से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला श्री भानु शर्मा, साइबर सिक्योरिटी ऑफीसर, गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा ली गई। इसका उद्देश्य आधुनिक डिजिटल दुनिया के युग में साइबर स्पेस में कैसे सुरक्षित रहें और साइबर शिकार होने से कैसे बचें, यह कार्यशाला छात्रों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा। इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा की वास्तविक अंतर्दृष्टि के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की ताकि उनको सही समय पर सही सलाह दी जा सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती नीना चक्कु जी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!