हाथरस । जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने ई0वी0एम0 वेयरहाउस में डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बलो की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधान सभावार डबल लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सी0सी0टी0वी0 कैमरों का निरीक्षण किया, जो कि संचालित पाये गये। उन्होंने सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर के बाहर रखे हुए निस्प्रोज्य सामग्री को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–