सांसद ,विधायक ने शहीदों के परिजनों को अनुग्रह राशि के दिये चेक

हाथरस । उप जिलाधिकारी सादाबाद ने अवगत कराया है कि तहसील सादाबाद के ग्राम नगला मनी निवासी श्री सुभाष कुमार पुत्र श्री मथुरा प्रसाद दिवंगत शहीद 7-जाट रेजीमेण्ट के परिजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह राशि मा0 सासंद, हाथरस लोक सभा एवं मा0 विधायक, विधान सभा क्षेत्र सादाबाद द्वारा प्रदान की गयी।
श्री सुभाष कुमार पुत्र श्री मथुराप्रसाद 7-जाट रेजीमेण्ट में लांस नायक थे, जो राजौरी-पुंछ की कृष्णा घाटी में आंतकवादियों से लडते समय दिनांक 22.07.2024 की मध्य रात्रि में शहीद हो गये थे और जिनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिनांक 25.07.2024 में ग्राम नगला मनी में किया गया था। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा शहादत हुए सैनिक के परिजनों को अनुग्रह सहायता के अन्तर्गत चैक जारी किये गये। मा0 सांसद हाथरस लोक सभा एवं मा0 विधायक, सादाबाद द्वारा अपने हाथों से दिवंगत शहीद की पत्नी कान्ती देवी को रूपये 35.00 लाख व दिवंगत शहीद के माता-पिता को 15 लाख की धनराशि के चौक वितरित किये गये हैं। मा0 सासंद एवं मा0 विधायक ने दिवंगत परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार सैनिकों की शहादत के प्रति संवदेनशील है और यथासंभव हर सहायता देने हेतु प्रयत्नशील है।
अनुग्रह राशि वितरण के दौरान मा0 सासंद अनूप वाल्मीकि, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमर, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रीती चौधरी, जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!