सुखी जीवन का आधार छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार :रॉकी चौहान ,नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के आदेशानुसार विश्व जनसंख्या दिवस गांव ऐहन में चौहान टेंट हाउस पर मनाया गया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने कहा कि जनसंख्या के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आमजन में में भी जागरूकता आने लगी है। वर्तमान में छोटे परिवार की अवधारणा को अपनाना बेहद जरूरी है। जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुषपरिणामों व जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि सुखी जीवन का आधार छोटा परिवार, स्वस्थ परिवार है।विशाल भारद्वाज ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी पर नियंत्रण कर ही देश विकास कर सकता है साथ ही कहा कि आज से अगले 7 दिन तक नेहरू युवा मंडल ऐहन और यंगिस्तान क्लब के सभी साथी गांव में लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।इस मौके पर आशुतोष चौहान,रवी भारद्वाज, नीतेश चौहान,रोवी,चुन्ना,सोहित, आकाश भारद्वाज,अमन,सनी, छोटू,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!