हाथरस। कोविड-19 के संबंध में जनपद में की व्यवस्थायों का जायजा लेने के उद्देश्य से जनपद के नोडल अधिकारी संजय गोयल, राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन फैसलिटी के तहत सी0 मैक्स इंटरनेशनल स्कूल सासनी में 100 बेड, के0 एल0 जैन इंटर कॉलेज सासनी 30 बेड, प्रकाश एकैडमी सासनी 30 बेड, आर0 पी0 एम0 इंटर कॉलेज हाथरस में 72 बेड तथा अग्रवाल सेवा सदन हाथरस में (निजी खर्चे पर) 58 बेड की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में एल-1 फैसिलिटी के तहत 40 बेड तथा बांग्ला संयुक्त हॉस्पिटल में 28 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों तथा जनपदों से 5374 प्रवासी, कोटा राजस्थान से 54 विद्यार्थी तथा विदेश से 32 व्यक्ति जनपद हाथरस में आए हैं। इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। अब तक ट्रैकिंग वेबसाइट के माध्यम से कुल 8582 लोगों को ट्रैक किया गया है जिसमें से 203 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे उसमें से 179 को डिस्चार्ज कर दिया गया है वर्तमान में जनपद में कुल 18 एक्टिव केस है। जनपद में अब तक कुल 8077 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 6563 के रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिसमें से 6426 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में आरआर टीम की व्यवस्था की गई है जिसमें जनपद स्तर पर 10 टीम तथा ब्लॉक स्तर पर 50 टीमें बनाई गई हैं। तहसील सिकंदराराऊ के जेपी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीजों के रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि एल-2 लेवल के मरीजों को अलीगढ़ तथा आगरा रैफर किया जाता है। एल-3 स्तर के मरीजों को मेरठ रैफर किया जाता है। जनपद में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना सभी सीएससी एवं 35 प्राइवेट हॉस्पिटल तथा अन्य विभागों को मिलाकर कुल 115 स्थानों पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। नोडल अधिकारी दिनांक 5 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य चल रहे सर्वेक्षण अभियान के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विशेष सर्विलान्स अभियान ( 05 से 15 जुलाई, 2020) के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि सर्वेक्षण हेतु जनपद में कुल 501 टीमें लगायी गयी है, जिसमें से शहर में 61 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लियें 440 टीमें लगायी गयी है। उन्होने कहा कि पल्स पोलियों अभियान के माईक्रोप्लान के आधार पर इस अभियान अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान लगायी गयी टीमों के द्वारा कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा हैं एवं प्रत्येक घर के सभी सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। विशेष सर्विलान्स अभियान के तहत टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही संतोषजनक न होने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभागों को सर्वे का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सर्वेक्षण की कार्य प्रणाली को क्रॉस चेक करने के निर्देश दिए। विशेष सर्विलान्स अभियान में लगायी गयी टीमो को कोरोना वायरस तथा संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर कोविड-19 हेतु नामित नोडल अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भस्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, जिल पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहंे।