विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंगदल के प्रतिवर्ष होने वाले शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने के लिए विभाग सह-संयोजक बजरंगदल हर्षित जी,जिला संयोजक मोहित जी के नेतृत्व में खेरागढ़ (आगरा )के लिए प्रस्थान किया।बजरंगदल हाथरस के कार्यकर्ताओ को राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी प्रांत कार्यसमिति सदस्य विहिप,मुकेश सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष विहिप,नरेंद्र सिंह जिला मन्त्री,प्रवीन खण्डेलवाल जिला सह-मंत्री,मदन गोपाल जिला कोषाध्यक्ष,सचिन अग्रवाल नगर अध्यक्ष ने पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह वर्ग 23 जून से प्रारम्भ होकर 30 जून तक चलेगा ,जिसमे कार्यकर्ताओं को शारीरिक,मानसिक एवम बौद्धिक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस वर्ग में पूरे ब्रज प्रांत के प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।हाथरस जिले से कुल 35 कार्यकर्ताओं ने इस वर्ग में भाग लेने हेतु प्रस्थान किया है।सनातन समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा और क्षमता प्राप्त करने हेतु विश्व हिंदू परिषद हाथरस परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।